पटना में रविशंकर प्रसाद ने की सुशांत के परिवार से मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की

Update: 2020-06-20 05:23 GMT

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

श्री प्रसाद ने सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर उनके पिता कृष्ण कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर उस मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। फोटो में एक तरफ मंत्री सुशांत को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वह उनके पिता से बातचीत कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, “सुशांत सिंह राजपूत के पटना वाले घर गया था। परिवार से मुलाकात की है। अपनी संवेदना व्यक्त की है। एक सुपर टैलेंटेड एक्टर का यूं अंत हो जाना दुख देता है। उनके निधन के बाद फिल्मों में क्रिएटिव एक्टिंग कम हो जाएगी। उन्हें बहुत ऊंचाई पर पहुंचना था। वह इससे ज्यादा डिजर्व करते थे।”

गौरतलब है कि सुशांत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की अस्थियां गुरुवार को पटना में गंगा नदी में विसर्जित की गई।

Full View

Tags:    

Similar News