रवि किशन का चार्टर प्लेन खराब, एयर इंडिया की फ्लाइट से गये
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोरखपुर से सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन का चार्टर प्लेन खराब होने से उन्हें मुंबई जाने में कुछ दिक्कत;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-01 19:36 GMT
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोरखपुर से सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन का चार्टर प्लेन खराब होने से उन्हें मुंबई जाने में कुछ दिक्कत हुई।
विमान उड़ाते समय पायलेट को इंजन में गड़बड़ी महसूस हुई तो उन्होंने विमान को उड़ाने से मना कर दिया।
बाद में रवि किशन को एयर इंडिया की नियमित फ्लाइट से मुंबई भेजने की व्यवस्था की गई। वे एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट खरीद कर मुंबई रवाना हुए।
एयर इंउिया के स्थानीय मैनेजर समीर कुलकर्णी के मुताबित सांसद रवि किशन देर सायं फ्लाइट से मुंबई रवाना हो गये।
श्री रवि किशन यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रभात झा के स्वेच्छानुदान कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।