गुड्डन के अभिनेता अनुज दशहरे से पहले बने रावण

'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे टीवी अभिनेता अनुज कोहली शो ने दशहरे से पहले ही रावण का रूप धारण कर लिया है।;

Update: 2019-09-26 17:02 GMT

मुंबई । 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे टीवी अभिनेता अनुज कोहली शो ने दशहरे से पहले ही रावण का रूप धारण कर लिया है। ऐसा उन्होंने अपने शो के एक आगामी एपिसोड के लिए किया है। उन्होंने कहा, "मैं भारतीय पौराणिक कथा के इतने महत्वपूर्ण किरदार को पर्दे पर निभाने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। जब आप एक पौराणिक शो के लिए काम नहीं कर रहे होते हैं और अचानक आपको इतनी अच्छी भूमिका मिल जाती है, तो यह एक बड़ा अवसर होता है। अपने किरदार में परफेक्ट होने के लिए मैंने रामायण सीरीज देखी है।"

अनुज को स्क्रीन पर रावण का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण लगता है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि रावण का किरदार निभाना आसान नहीं है, क्योंकि मुझे जोर से हंसना है, एक्सप्रेशन के साथ जोर से बोलना है, लेकिन मुझे एक कलाकार के रूप में खुद को चुनौती देना बहुत पसंद है।"

Full View

Tags:    

Similar News