रावण जैसा होगा अमित शाह का हाल : रामगोविंद

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने रविवार को यहां अमित शाह की तुलना रावण से की और कहा कि रावण भी बहुत बुद्धिमान था;

Update: 2018-05-27 23:01 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने रविवार को यहां अमित शाह की तुलना रावण से की और कहा कि रावण भी बहुत बुद्धिमान था, उसमं जब अहंकार आ गया, समय खराब हुआ, तब कोई भी उसके यहां नहीं बचा। यहीं हाल अमित शाह का भी होना है।

उन्होंने कहा कि भाजपा आज न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका सबको अपने कब्जे में ले रही है। देश में लोकतंत्र का बचना मुश्किल है।

चौधरी ने कहा कि भाजपा वो सारा काम कर रही जिससे समाज में तनाव फैले। भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो समाज मे तोड़फोड़ करके राजनीति करती है वोट लेने का काम करती है। कहा कि भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल दंगा करवाते हैं, खुद मुख्यमंत्री पर दंगा भड़काने और दंगा करवाने के केस लगे हुए हैं। ऐसे लोग कभी नहीं चाहेंगे कि लोकतंत्र रहे, बल्कि चाहेंगे कि सब कुछ उनकी जेब में रहे। 

भाजपा विधायकों को धमकी मिलने के मामले में चौधरी ने कहा, "यूपी की कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है। अगर वास्तव में 12 विधायकों को धमकी मिली है, तो इस सरकार को डूब मरना चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News