अमृतसर रेल हादसे में हुई ‘रावण’ की मौत
पंजाब में अमृतसर के जोड़ा फाटक पर शुक्रवार रात ट्रेन की चपेट में आने से रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-20 14:54 GMT
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के जोड़ा फाटक पर शुक्रवार रात ट्रेन की चपेट में आने से रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की मृत्यु हो गई।
दलबीर की मां ने आज बताया कि रावन दहन के दौरान मची भगदड़ में उनका बेटा भी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा है कि दलबीर की आठ माह की एक बच्ची है। दलबीर की पत्नी के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी की मांग की है। शिरोमणि अकाली दल की नेता राजवीर कौर ने बताया कि घटना स्थल पर अभी भी शवों के टुकड़े बिखरे पड़े हैं।