राउत ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ली

छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी एम.के .राउत को आज राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई गई।

Update: 2017-12-13 18:20 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी एम.के .राउत को आज राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई गई।

राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने आज यहां राजभवन में  राउत को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। राउत ने हिन्दी में तथा ईश्वर के नाम से शपथ ली। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशिला साहू, मुख्य सचिव विवेक ढांड, पुलिस महानिदेशक ए.एन उपाध्याय, अपर मुख्य सचिवगण अजय सिंह, सुनील कुजूर, सी.के.खेतान, प्रमुख सचिव अमन सिंह, राज्यपाल के सचिव एस.के.जायसवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं राजभवन सचिवालय के अधिकारी उपस्थित थे।

 राउत पिछले पखवारे ही अपर मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए थे।राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त का पद काफी दिनों से रिक्त था।राउत की नियुक्ति के साथ ही इस पद को रिक्त रखने के लिए राज्य सरकार पर लगातार उठने वाले सवालों पर भी विराम लग गया है।

Tags:    

Similar News