नई तकनीक से शासकीय राशन दुकानों से मिलेगा राशन

नगर पंचायत अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में मेरी मर्जी योजना का शुभारंभ  हुआ;

Update: 2018-04-08 15:50 GMT

पिथौरा।  नगर पंचायत अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में मेरी मर्जी योजना का शुभारंभ  हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पार्षद हरजिंदर सिंह पप्पू मन्नूलाल ठाकुर रविंदर आजमानी दीपक देवी गजेंद्र लता जायसवाल राजू सिन्हा विधायक प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा,पत्रकार राजेंद्र सिन्हा,पत्रकार विजय गुप्ता मंचासीन थे। 

 योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 15 वार्डों के 1600 राशनकार्ड धारियों को अब नई तकनीक थंब डिवाइस के माध्यम से नगर की दो दुकानों सहित जिले के शहरी क्षेत्र में संचालित 31 शासकीय दुकानों में से किसी भी दुकान से अपनी मर्जी से राशन मिल सकेगा। शासकीय दुकान संचालकों को टैबलेट दिया गया है। जिसमें हितग्राही को राशन देने के पहले दुकान संचालक राशन कार्ड नंबर और अन्य जानकारी टैबलेट में एंट्री करेगा फिर राशन का वितरण किया जाएगा।

नए तकनीक से अब राशन कार्डधारकों को अंगूठा लगाते ही राशन दुकानों से चावल व मिट्टीतेल मिलेगा। वहीं खाद्य विभाग भी रजिस्टर के बजाय अब थंब डिवाइस के जरिए ही खाद्यान्न आवंटन का हिसाब रख सकेगा। इस तकनीक से लंबी लाइन लगाने से भी हितग्राहियों को निजात मिलेगी। मेरी मर्जी योजना के शुभारंभ के पूर्व नगर पंचायत अंतर्गत राशन दुकानों में खाद्यान्ना आवंटन के लिए कार्डधारकों का पंजीयन कर लिया गया है।

विभागीय व्यवस्था के तहत जिन दुकानों में जिन कार्डधारकों का नाम है उसे वहीं से खाद्यान्ना की आपूर्ति करना अनिवार्य किया गया था। अब ऐसा नहीं होगा। (कोर पीडीएस) मेरी मर्जी योजना के अंतर्गत कोई भी वार्ड का निवासी किसी भी राशन दुकान से खाद्यान्न खरीद सकेगा। राशन कार्डधारियों को आधार लिंक से भी जोड़ा गया है। तथा थंड डिवाइस में मिलान ना होने पर पूर्व के भांति फोटो परिचय से भी राशन दिया जाएगा।

डिवाइस में अंगूठा लगाते ही कार्डधारकों नाम आ जाएगा  डिवाइस में अंगूठा रखते ही टैबलेट के स्क्रीन पर कार्डधारक का नाम सामने आ जाएगा। नाम के बाजू में चावल व शक्कर की मात्रा भी नजर आने लगेगी। उसी हिसाब से खाद्यान्न का आवंटन किया जाएगा। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी कमल नारायण साहू, लीड संस्था प्रभारी अनिरुद्ध साहू, कृषक सभा प्रबंधक रामकृष्ण मने, विक्रेता हरकेश निर्मलकर, देवान ध्रुव सहित बड़ी संख्या में राशनकार्ड धारी हितग्राही उपस्थित थे। 

Full View

Tags:    

Similar News