रतन सिंह ककक्ड़ को आप ने बनाया अपना उम्मीदवार
पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने रतन सिंह ककक्ड़ कलां को शाहकोट विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है ।;
चंडीगढ़ । पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने रतन सिंह ककक्ड़ कलां को शाहकोट विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है ।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसौदिया ने आज मोहाली में पार्टी मुख्यालय के उद्घाटन के बाद आयोजित पदाधिकारियों की बैठक की और कहा कि पार्टी प्रत्याशी के ऐलान की जिम्मेदारी प्रदेश इकाई की है । उनके साथ बैठे पार्टी के सह अध्यक्ष डा0 बलवीर सिंह ने ककक्ड़ कलां को उपचुनाव में उतारने की घोषणा की ।
सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस ने इस उपचुनाव में ऐसे प्रत्याशी को उतारा है जिसके खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज हो चुका है । आप पार्टी नशा तथा खनन माफिया के खिलाफ संघर्ष करेगी और नशों के खिलाफ पार्टी इकाई सड़कों पर उतरेगी जब तक बड़ी मछलियां पकड़ में नहीं आ जातीं । उनके अनुसार पार्टी दिल्ली में बेहतर काम कर रही है तथा पंजाब में विपक्ष की भूमिका बेहतर ढंग से निभा रही है । लोगों को आप पर भरोसा है और आगे भी लोग उसे अहम जिम्मेदारी सौंपेंगे ।
आप की शाहकोट विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर विकल्प देने की जिम्मेवारी बनती है । लोगों ने अकाली दल -भाजपा गठबंधन का दस साल का लूट का राज देख लिया और अब कांग्रेस सरकार का एक साल का शासन देख रही है ।
उन्होंने कहा कि आप ने पंजाब में एक साल के भीतर एक कांग्रेस के प्रभावशाली मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में पद से हटवा दिया । यह कोई कम उपलब्धि है । पार्टी लोगों की आवाज उठाती रहेगी और उनके मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी।
उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की । बैठक में प्रतिपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खेहरा ,पार्टी के पदाधिकारी ,जिला जोनों के प्रभारी ,पार्टी विधायक और कई नेता शामिल हुये ।
कांग्रेस ने दो दिन पहले हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है । तीनों मुख्य पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही शाहकोट हलके में चुनाव रोचक हो गया है ।
ज्ञातव्य है कि शाहकोट सीट अकाली विधायक अजीत सिंह कोहाड़ के निधन के कारण रिक्त हुई । अकाली दल ने इस सीट पर कोहाड़ के बेटे नायब सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है । अकाली दल -भाजपा गठबंधन ने मिलकर चुनाव कमेटियां बनायी हैं तथा अकाली दल इस सीट को हर हालत में बरकरार रखना चाहती है ।इस सीट पर मतदान 28 मई को होगा तथा मतगणना 31 मई को होगी ।