राशिद को सदन से बाहर निकाला गया
निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए सदन से बाहर निकाल दिया गया।
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-24 13:57 GMT
जम्मू। निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए सदन से बाहर निकाल दिया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राशिद अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे।
राशिद ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार नाबालिग छात्र साहिल अहमद शेख को स्कूल प्रमाणपत्र जारी करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
शांत रहने के निरंतर आग्रह को अनसुना करने के कारण विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता ने राशिद को सदन से बाहर निकालने का आदेश दे दिया। राशिद सोमवार को साहिल का स्कूल प्रमाणपत्र दिखा रहे थे, जिसके अनुसार वह नाबालिग है।