राशिद इंजीनियर को 4 दिनों की एनआईए हिरासत में भेजा गया

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर को आज 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से जुड़े आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने चार दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया

Update: 2019-08-10 16:33 GMT

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर को आज 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से जुड़े आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने चार दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया। राशिद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह के सामने पेश किया गया। एजेंसी आरोपी को 10 दिनों के रिमांड पर मांगा, लेकिन अदालत ने चार दिन की हिरासत में भेज दिया। अब अदालत में उसकी पेशी 14 अगस्त को होगी।

इंजीनियर कश्मीरी व्यापारी जहूर वताली से पैसे लेने का आरोपी है।

कई अलगाववादी नेता जैसे शब्बीर शाह, मसरत आलम और आसिया अंद्राबी जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी-फंडिग को लेकर पहले से ही न्यायायिक हिरासत में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News