जम्मू  कश्मीर विधानसभा के बाहर इंजीनियर राशिद ने किया विरोध प्रदर्शन

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के बाहर मंगलवार को निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने विरोध प्रदर्शन किया।;

Update: 2018-01-02 13:03 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के बाहर मंगलवार को निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा में बजट सत्र शुरू होने से पहले ही राशिद ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। उनके हाथ में एक बैनर भी था, जिसमें लिखा हुआ था, "आत्मनिर्णय का अधिकार ही एक मात्र तरीका है।"

National Conference and Congress MLAs protest against PDP-BJP Government during Governor's address on the first day of Jammu and Kashmir Budget Session pic.twitter.com/vtICMHtrvo

— ANI (@ANI) January 2, 2018


 

राशिद ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जब तक राज्य में गंभीर समस्या नहीं हो जाती तब तक केंद्र अलगाववादियों से बातचीत करने के लिए अपना विशेष प्रतिनिधि क्यों नियुक्त करेगा? राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने राज्य के बजट सत्र से पहले विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।

Tags:    

Similar News