रैपर कान्ये वेस्ट ने की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

 अफ्रीकी मूल के अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की;

Update: 2018-10-12 11:28 GMT

वॉशिंगटन।  अफ्रीकी मूल के अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान कान्ये ने कहा कि 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' लिखी टोपी पहने उन्हें 'सुपरमैन' जैसा महसूस हो रहा था।

'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' ट्रंप का चुनावी नारा रहा है, जो उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हर रैलियों और बैठकों में दोहराया।

कान्ये ने कहा कि ट्रंप की यात्रा एक हीरो की तरह रही।

कान्ये ने अपने राष्ट्रपति बनने की महत्वकांक्षा के बारे में कहा, 'आइएं भविष्य की चिंता करना छोड़ें क्योंकि हमारे पास आज है। ट्रंप की यात्रा हीरो की तरह है, जो जारी है।"

कान्ये की यह बैठक कार्यस्थल पर प्रशिक्षण, अफ्रीकी-अमेरिकी बेरोजगारी और शिकागो में अपराध पर केंद्रित रही।

Full View

Tags:    

Similar News