सोशल मीडिया पर रैपर इग्गी अजेलिया ने तस्वीरें पोस्ट की
रैपर इग्गी अजेलिया ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट की हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-11 12:18 GMT
लॉस एंजेलिस। रैपर इग्गी अजेलिया ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट की हैं।
वेबसाइट 'एसेशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर उन्होंंने कुछ टॉपलेस सेल्फी पोस्ट की हैं। तस्वीरों में वह पूरी तरह से टॉपलेस हैं।
उन्होंने अपने बांए हाथ से खुद को शरीर के ऊपरी हिस्से को ढक रखा है। उनकी जुल्फें कंधों पर बिखरी हुई हैं और उन्होंने गुलाबी लिप ग्लॉस लगा रखा है।
उन्होंने यह भी बताया कि वह फिलहाल एक एशियाई फैशन पत्रिका के लिए काम कर रही हैं।
अजेलिया ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "एल ऑफिशियल सिंगापुर के साथ कुछ बेहद गोपनीय काम कर रही हूं।"
अजेलिया की ये तस्वीरें रैपर पार्टी नेक्स्टडोर के साथ उनके रोमांस की अटकलों के बीच महज कुछ दिनों बाद ही आई हैं।