4 जून को रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘83’ इस वर्ष 4 जून को रिलीज होगी

Update: 2021-02-20 14:54 GMT

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘83’ इस वर्ष 4 जून को रिलीज होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म '83' में रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म में रणवीर सिं , कपिल देव के किरदार में नजर आयेंगे। रणवीर सिंह ने बताया है कि यह फिल्म चार जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

रणवीर सिंह ने ट्वीट करके फैंस को यह सरप्राइज दिया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, '4 जून 2021, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, आपको मिलते हैं सिनेमा हॉल में।

June 4th, 2021 !!!! 🏏🏆
in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.
See you in cinemas !!! #ThisIs83
.@ikamalhaasan @iamnagarjuna @kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar #SajidNadiadwala @vishinduri pic.twitter.com/Wv6dqvPJdi

— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 19, 2021

गौरतलब है कि फिल्म ‘83’ पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।

Tags:    

Similar News