रंगराजन राघवन एचसीएल इंफोसिस्टम्स के एमडी नियुक्त
रंगराजन राघवन को एचसीएल इंफोसिस्टम्स का नया निदेशक व प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-01 23:14 GMT
नई दिल्ली। रंगराजन राघवन को एचसीएल इंफोसिस्टम्स का नया निदेशक व प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया है। प्रेमकुमार शेषाद्री द्वारा कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा देने के बाद राघवन की नियुक्ति की गई है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि कंपनी के निदेशक मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में शेषाद्री के इस्तीफे को मंजूरी दे दी गई, जो 31 मार्च 2018 से प्रभावी होगा।
राघवन वर्तमान में एचसीएल इंफोसिस्टम्स के अध्यक्ष (परियोजना और सेवाएं) पद पर थे और कंपनी की भारत, सिंगापुर और मध्य पूर्व की एंटरप्राइज सेवाओं और सिस्टम इंटीग्रेशन परियोजनाओं के लिए जिम्मेदार थे।
राघवन ने अपना करियर एचसीएल के साथ 1978 से शुरू किया था और तब से वह संस्थान से जुड़े हुए हैं।