रणधीर कपूर, हेमा मालिनी ने किया रशियन फिल्म डेज 2017 का शुभारंभ
राजधानी के सिरीफोर्ट सभागार में आज भारत-रूस सरकार की सहयोगपूर्ण पहल के एक हिस्से के तौर पर रशियन फिल्म डेज के तीसरे संस्करण का आयोजन आरंभ हुआ;
नई दिल्ली। राजधानी के सिरीफोर्ट सभागार में आज भारत-रूस सरकार की सहयोगपूर्ण पहल के एक हिस्से के तौर पर रशियन फिल्म डेज के तीसरे संस्करण का आयोजन आरंभ हुआ। शुभारंभ समारोह में 1970 की महान फिल्म ''मेरा नाम जोकर’’पर आधारित थियेटर प्रस्तुति की गई, जो कि यूएसएसआर में 45 वर्ष पहले खूब चर्चित रही थी। रूस के संस्कृति मंत्री व्लादिमीर मेडिन्स्की ने शुभारंभ समारोह में सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए रूस और भारत की संस्कृति व मित्रता का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में अभिनेत्री, सांसद, भारत-रूस मैत्री समिति की प्रमुख हेमा मालिनी, भारत में रूस के राजदूत निकोलिया कुदाशेव, फेस्टिवल की निर्माता मारिया लेमशेवा, मेरा नाम जोकर की नायिका रूसी अभिनेत्री क्सेनिया रयाबिंकिना और रूसी निर्देशक वैलेरी टोडोरोवस्की व अभिनेता, निर्देशक रणधीर कपूर भी उपस्थित थे। फेस्टिवल के बारे में पूछने पर रणधीर कपूर ने कहा, ''मेरे पिता और मेरा नाम जोकर को दी गई श्रृद्धांजलि से मैं अभिभूत हूँ। रशियन फिल्म डेज भारतीय और रूसी फिल्म जगत के बीच एक शानदार पहल है। यह भारतीय दर्शकों के लिये रूसी फिल्में और उनकी संस्कृति प्रस्तुत करने वाला एक बेहतरीन मंच है।’’
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि मैं हाल ही में रूस के चौथे भारतीय फिल्म फेस्टिवल के लिये मॉस्को गई थी और मुझे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। और तो और फिल्म सीता और गीता में मेरे अभिनय को पसंद करने वाले रूसी दर्शकों के उत्साह से मैं दंग थी। मुझे लगता है कि इस फेस्टिवल के जरिये भारतीय दर्शकों को भी रूसी सिनेमा का आनंद लेना चाहिये। भारतीय दर्शकों से मिले प्रेम को देखते हुए इस वर्ष रशियन फिल्म डेज का तीसरा संस्करण तीन शहरों, दिल्ली, मुंबई और गोवा में किया जाएगा।
यह आयोजन दिल्ली में व मुंबई से होकर अंत में आईएफएफआई गोवा में 21 से 28 नवंबर 2017 तक चलेगा।