निवेशक तभी आयेंगे जब नीतियां अच्छी होंगी- रघुवर

रांची ! झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निवेश के लिए अच्छी नीतियों की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि किसी भी राज्य में निवेशक तभी निवेश के लिए आयेंगे जब राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ;

Update: 2017-02-14 21:08 GMT

रांची  !  झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निवेश के लिए अच्छी नीतियों की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि किसी भी राज्य में निवेशक तभी निवेश के लिए आयेंगे जब राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ सकारात्मक और अच्छी नीतियां होंगी। श्री दास ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी राज्य में निवेशक तभी निवेश करने आएगा जब नीतियां अच्छी हो , राजनीतिक स्थिरता हो और अर्थव्यवस्था सुदृढ़। उन्होंने राजधानी रांची में 16-17 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की चर्चा करते हुए कहा कि समिट में देश-विदेश के 9525 प्रतिनिधियों ने आने की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना किसी धूम-धड़ाके के पिछले दो वर्षां के उनके कार्यकाल में राज्य में करीब 26 हजार करोड़ रूपये का निवेश हो चुका है। उन्होंने कहा कि बार-बार सवाल उठते हैं कि 14 वर्षां में कई करार (एमओयू) हुए लेकिन अपेक्षित रुप से धरातल पर नहीं उतर सके। पिछली सरकार में जितने भी एमओयू हुए सभी के इरादे नेक थे लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाया। इसका मुख्य कारणों में राज्य में राजनीतिक अस्थिरता भी रही। श्री दास ने कहा कि कंपनियों के साथ होने वाले एमओयू को लेकर कोई खिल्ली न उड़ाये,इसलिए कोशिश होगी कि उतने ही एमओयू किये जाए, जो धरातल पर उतरे। उन्होंने कहा कि कोई निवेशक तभी किसी राज्य में निवेशक करने आएगा जब नीतियां अच्छी और सकारात्मक होंगी। उन्होंने कहा कि झारखंड पिछले दो सालाें में देश के पूर्वाेत्तर राज्यों के लिए व्यापारिक दृष्टिकोण का केंद्र बिन्दु बनकर उभरा है । 

Tags:    

Similar News