रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र चार दिसंबर को होगी रिलीज
बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र 04 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी;
मुंबई । बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र 04 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका है। ब्रह्मास्त्र इस साल की मोस्ट-अवेटेड फिल्म में से एक है। फैंस बड़ी बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। करण जौहर ने एक फोटो शेयर कर बताया कि ब्रह्मास्त्र 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।
करण जौहर ने फोटो ट्वीट किया है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और निर्देशक अयान मुखर्जी एक साथ कैंडिड पोज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2020 का बोर्ड हाथ में लिया हुआ है। अमिताभ और आलिया दोनों अयान को देख रहे हैं, जबकि अयान अपना मुंह छिपाए हुए हैं। वहीं रणबीर थम्स-अप किए खुश नजर आ रहे हैं और करण ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान करते हुए लिखा कि यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। यह फिल्म पांच भाषाओं में बन रही है।
It's final! Brahmāstra releases on 4th December, 2020 in Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada! #Brahmastra@SrBachchan #RanbirKapoor @aliaa08 @iamnagarjuna @RoyMouni #AyanMukerji @ipritamofficial @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @MARIJKEdeSOUZA pic.twitter.com/lJo60VxRvf