बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए रामविलास

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बिहार से राज्यसभा के लिए आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए;

Update: 2019-06-28 18:08 GMT

पटना ।  लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बिहार से राज्यसभा के लिए आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

बिहार विधानसभा के सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडे ने यहां नाम वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद  पासवान को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा।  पासवान के चुने जाने के बाद राज्यसभा में लोजपा का भी खाता खुल गया।

 पासवान हाजीपुर से आठ बार सांसद रहे हैं। इस बार हाजीपुर से लोकसभा के चुनाव में लोजपा से  पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को मैदान में उतारा गया था और वह विजई हुए।  पासवान लगभग चार दशक से बिहार की राजनीति की धुरी हैं। वर्ष 1977 1980 1989 1996 1998 1999 2004 और 2014 में हाजीपुर से चुनाव जीते।

उल्लेखनीय है कि श्री पासवान ने 20 जून को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन किया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के श्री रविशंकर प्रसाद के पटनासाहिब से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की यह सीट रिक्त हुई थी और इसी के लिए उप चुनाव कराया गया। श्री पासवान के अलावा किसी ने इस सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था।

Full View

Tags:    

Similar News