रमशीला साहू और कमला बहन ने रमन सिंह को बांधी राखी

आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की कमला बहन और वनवासी कल्याण आश्रम की बच्चियों ने राखी बांधी;

Update: 2018-08-26 16:24 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

 इस दौरान आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की कमला बहन और वनवासी कल्याण आश्रम की बच्चियों ने राखी बांधी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सबको शुभकामनाएं दी। 

मंत्री रमशीला साहू ने बताया कि राखी बांधने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहे। मुख्यमंत्री ने बहनों को राखी बांधने का उपहार भी दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News