रामपाल सिंह ने मप्र के बजट को जन-हितैषी बताया
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने राज्य सरकार के वार्षिक बजट को जन-हितैषी बताया है। सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट राज्य को नये आयाम देने में सहायक सिद्ध होगा।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने राज्य सरकार के वार्षिक बजट को जन-हितैषी बताया है। सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट राज्य को नये आयाम देने में सहायक सिद्ध होगा।
सरकार ने बजट 'सबका साथ-सबका विकास' के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखकर बनाया है। इसमें पुलों के निर्माण पर पांच सौ करोड़ रूपए और लोक निर्माण विभाग के लिए 8780 करोड़ रूपयों का प्रावधान किया है।
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने बजट को युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में उच्च शिक्षा में सुधार के लिये पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है। इससे प्रदेश के युवाओं को बेहतर शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। बजट में उच्च शिक्षा के लिये 2245 करोड़ रूपयों का प्रावधान कर सरकार ने साबित किया है कि युवाओं के बेहतरी के प्रयास जारी हैं।