रामपाल सिंह ने जरूरतमंदों को पक्के मकान देने का आश्वासन दिया

प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी जरूरतमंदों को पक्के मकान बनाकर दिए जायेंगे;

Update: 2017-10-15 23:22 GMT

सीहोर। प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी जरूरतमंदों को पक्के मकान बनाकर दिए जायेंगे।

श्री सिंह ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामीण अंचल के विकास के लिए ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत को भरपूर राशि उपलब्ध करवाई है। इसका समय पर उपयोग हो।

शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचे। इसमें सभी जन-प्रतिनिधि सहभागिता निभाएँ। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के सम्मेलन आयोजित करें।

निर्धारित लक्ष्यों को 31 अक्टूबर-2017 तक पूरा करें। पंच परमेश्वर योजना की राशि का शत-प्रतिशत सदुपयोग करें।

Full View

Tags:    

Similar News