रामनाथ कोविंद के परिवार ने सांसदों और देश का किया धन्यवाद
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए संसद भवन पहुँचे उनके पूरे परिवार ने उन्हें देश का प्रथम नागरिक चुनने के लिए सभी सांसदों और देश का धन्यवाद किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-25 12:11 GMT
नयी दिल्ली। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए संसद भवन पहुँचे उनके पूरे परिवार ने उन्हें देश का प्रथम नागरिक चुनने के लिए सभी सांसदों और देश का धन्यवाद किया।
कोविंद की बेटी स्वाति ने संसद भवन परिसर में संवाददातओं से कहा कि पिता के राष्ट्रपति बनने पर पूरा परिवार काफी खुश है। उन्होंने सभी सांसदों और उनके लिए वोट करने वाले हर व्यक्ति तथा पूरे देश का धन्यवाद किया। नये राष्ट्रपति के बेटे प्रशांत कुमार, उनकी पुत्रवधू और परिवार के अन्य सदस्य भी साथ थे। मीडिया के आग्रह पर पूरे परिवार ने खड़े होकर फैमिली फोटो भी खिंचवाई।