दुनिया के सबसे बड़े रीवा के नगाड़े से होगी अयोध्या में रामलला की आरती

अयोध्या में होने वाली रामलला की आरती में रीवा का नगाड़ा बजेगा। दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या भेजा जा रहा है;

Update: 2024-03-05 23:36 GMT

भोपाल। अयोध्या में होने वाली रामलला की आरती में रीवा का नगाड़ा बजेगा। दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या भेजा जा रहा है। राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सोशल मीडिया पर नगाड़े की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "रीवा के नगाड़े से होगी रामलला की आरती।

भाजपा सरकार में विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा रीवा से अयोध्या पहुंचेगा, यह सभी रीवावासियों के लिए दिव्य क्षण है कि हम सभी के आराध्य श्री रामलला की आरती रीवा के नगाड़े से होगी। जय सियाराम।"

बताया गया है कि रीवा से भेजा जाने वाला यह नगाड़ा एक टन वजन का है और इसकी चौड़ाई 11 फुट है। यह नगाड़ा 13 मार्च को अयोध्या पहुंचेगा।

बता दें कि सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में उनके मंत्री परिषद के सदस्यों ने सपत्नीक अयोध्या की यात्रा कर रामलला के दर्शन किए थे।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राज्य के लोगों के लिए धर्मशालाएं बनाने की भी मंशा जाहिर की है। राज्य सरकार की ओर से भी प्रदेशवासियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News