हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे रामकुमार रामानाथन

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामानाथन ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2018-07-22 13:42 GMT

न्यूपोर्ट। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामानाथन ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

रामानाथन पिछले सात साल में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने पहली बार इस एटीपी वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान हासिल किया है। 

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में रामानाथन ने अमेरिका के टिम स्मेजेक को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से मात देकर खिताबी मुकाबले में स्थान हासिल किया। 

रामानाथन का सामना अब अमेरिका के ही तीसरी सीड खिलाड़ी स्टीव जॉनसन से फाइनल मुकाबले में होगा। अगर वह इस मैच में जीत हासिल करते हैं, तो वह लिएंडर पेस के बाद एटीपी वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट को जीतने वाले भारतीय बन जाएंगे। 

लिएंडर ने साल 1998 में हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। 

Tags:    

Similar News