रामकुमार रामनाथन ने एटीपी चैलेंजर में इल्हान को हराया

आठवीं सीड भारत के रामकुमार रामनाथन ने मात्र 58 मिनट में तुर्की के वाइल्ड कार्ड मार्सेल इल्हान को इस्तानबुल में चल रहे 81,240 डॉलर की ईनामी राशि वाले एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट;

Update: 2019-09-12 13:33 GMT

नयी दिल्ली। आठवीं सीड भारत के रामकुमार रामनाथन ने मात्र 58 मिनट में तुर्की के वाइल्ड कार्ड मार्सेल इल्हान को इस्तानबुल में चल रहे 81,240 डॉलर की ईनामी राशि वाले एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में लगातार सेटों में पराजित कर दिया है।

रामकुमार ने इल्हान को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से पराजित किया। भारतीय टेनिस खिलाड़ी अब प्री-क्वार्टरफाइनल में 12वीं सीड स्पेन के निकोला कुन्ह से मुकाबले के लिये उतरेंगे।

पुरूष युगल में दूसरी वरीय भारत के पूरव राजा और आस्ट्रेलिया के रमीज़ जुनैद की जोड़ी ने बेल्जियम के रूबेन बेमेलमान्स और सर्बिया के नेनाद जिमोंजिच की वाइल्डकार्ड जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट में 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है।

Full View

Tags:    

Similar News