रामेश्वर शर्मा ने टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-21 11:40 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री टंडन लोकतांत्रिक मूल्यों के उत्कृष्ट साधक थे। प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल सदैव स्मरणीय रहेगा। श्री शर्मा ने परमात्मा से दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक-संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।