क्षेत्र में विकास के नाम पर रमेश रावल ने मांगा वोट
दादरी विधानसभा से रमेश रावल ने क्षेत्र के गांव मकौड़ा, रायपुर,रिठौरी, तिलपता, रामगढ़, समाधिपुर आदि में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और इस क्षेत्र को उच्च स्तर पर चमकाने का वादा किया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-04 18:04 GMT
ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा से राष्ट्रवादी प्रताप सेना के प्रत्याशी सूबेदार रमेश रावल ने क्षेत्र के गांव मकौड़ा, रायपुर,रिठौरी, तिलपता, रामगढ़, समाधिपुर आदि में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और इस क्षेत्र को उच्च स्तर पर चमकाने का वादा किया। इसी क्रम में गुर्जर बिरादरी ने रावल को समर्थन के साथ अपना मत देने के लिए कहा।
रावल ने अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी बिरादरियों को एकत्र होने को कहा उन्होंने कहा कि अगर वह क्षेत्र से विजय होते हैं तो वह जीत उनकी अपनी जीत नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की जीत होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं उनका निराकरण कराया जाएगा। जिले के बने हुए कई वर्ष हो चुके हैं लेकिन क्षेत्र की जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।