रामदेव ने अमित शाह को कहा योगी

योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी एक योगी हैं;

Update: 2017-05-10 15:35 GMT

अहमदाबाद/गांधीनगर। योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी एक योगी हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां अपने चार दिवसीय शिविर की तैयारी के सिलसिले में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात के बाद योग गुरू ने कहा कि उनके शिविर का समापन योग दिवस के अवसर पर 21 जून को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे, जो स्वयं भी एक योगी हैं।

भाजपा के प्रति कथित झुकाव रखने वाले बाबा रामदेव ने कहा कि योग, अध्यात्म और भारतीय संस्कृति में अपनी अनन्य निष्ठा के कारण अमित शाह भी योगी ही हैं।
उन्होंने कहा कि शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री रूपाणी करेंगे।

गुजराती भाषा में बोलते हुए बाबा रामदेव ने गुजरात को अपनी कर्मभूमि भी करार दिया।

 

Tags:    

Similar News