नक्सल हमले में शहीद पुलिस कर्मियों को रमन सिंह ने श्रद्धांजलि दी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने राजनांदगांव जिले में कल हुई नक्सल मुठभेड़ में राज्य पुलिस के एक पुलिस उप निरीक्षक और एक आरक्षक की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने राजनांदगांव जिले में कल हुई नक्सल मुठभेड़ में राज्य पुलिस के एक पुलिस उप निरीक्षक और एक आरक्षक की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
डा.सिंह ने आज यहाँ जारी शोक सन्देश में इस मुठभेड़ में नक्सलियों का मुकाबला करते हुए शहीद पुलिस उप निरीक्षक युगलकिशोर वर्मा और आरक्षक कृष लाल साहू को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने दोनों शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं इन शहीदों के परिवारों के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने पुलिस बल पर घात लगाकर हमला किया।
यह माओवादियों की कायरतापूर्ण हरकत है। पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव की वजह से नक्सली बौखला गए हैं। वे अपनी हताशा और बौखलाहट में पुलिस पर घात लगाकर हमला करते हैं।