रमन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के कल राजनांदगांव सीट से नामांकन के मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे;

Update: 2018-10-23 00:54 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के कल राजनांदगांव सीट से नामांकन के मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री डा.सिंह सहित राजनांदगांव जिले के सभी भाजपा प्रत्याशी कल 23 अक्टूबर को दोपहर राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मधुसूदन यादव, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती सरोजनी बंजारे, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के हिरेन्द्र साहू, मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी कंचन माला भूआर्य, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कोमल जंघेल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे। 

उन्होने बताया कि इससे पहले वहां निगम स्कूल प्रांगण में आयोजित सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह संबोधित करेंगे। यह पहला मौका होगा जबकि डा.सिंह की नामांकन रैली में कोई मुख्यमंत्री शामिल होगा।

Full View

Tags:    

Similar News