रैमन हुईस की 'मॉन्स्टर हंट 2' भारत में 11 मई को होगी रिलीज
फिल्मकार रैमन हुईस की लाइव एक्शन-रोमांच फिल्म 'मॉन्स्टर हंट 2' भारत में 11 मई को रिलीज होगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-20 13:00 GMT
नई दिल्ली। फिल्मकार रैमन हुईस की लाइव एक्शन-रोमांच फिल्म 'मॉन्स्टर हंट 2' भारत में 11 मई को रिलीज होगी।
एक बयान के अनुसार, एमवीपी एंटरटेंमेंट इस फिल्म को भारत में रिलीज करेगा। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
फिल्म में टोनी लियोंग, बाई बाइहे, जिंग बोरान, ली युचुन और टोनी यांग नजर आएंगे। यह 'मॉन्स्टर हंट' का सीक्वल है।