रामकृष्णन ने की ईएसआई कर्मचारियों के राहत पैकेज की मांग

केरल के श्रम मंत्री टी पी रामकृष्णन ने आज कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य में ईएसआई योजना से संबंधित सभी कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिये राहत पैकेज की घोषणा की मांग;

Update: 2020-04-08 12:20 GMT

तिरुवनंतपुरम  । केरल के श्रम मंत्री टी पी रामकृष्णन ने आज कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य में ईएसआई योजना से संबंधित सभी कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिये राहत पैकेज की घोषणा की मांग की है।

रामकृष्ण ने केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार को लिखे पत्र में कहा कि इसमें योगदान करने से देयता केवल चार प्रतिशत होगी और इससे राज्य में लगभग 3.5 करोड़ कर्मचारियों को लाभ होगा।

उन्होंने लॉकडाउन के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा तीन महीने के लिए कम से कम 100 कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों और नियोक्ता के ईपीएफ में केन्द्र सरकार के योगदान की सराहना की है। उन्होंने ईएसआई कर्मचारियों को उपचार में कुछ विशेष मानदंडों में छूट देने की भी मांगी की है।

Full View

Tags:    

Similar News