रामविलास ने जामिया रहमानी खानकाह को छात्रावास निर्माण के लिए दिये पचास लाख
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने मुंगेर स्थित शैक्षणिक संस्थान जामिया रहमानी खानकाह को छात्रावास निर्माण के लिए अपने सांसद कोटे से पचास लाख की राशि स्वीकृत की है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-23 17:08 GMT
मुंगेर । केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने मुंगेर स्थित शैक्षणिक संस्थान जामिया रहमानी खानकाह को छात्रावास निर्माण के लिए अपने सांसद कोटे से पचास लाख की राशि स्वीकृत की है।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां दूरभाष पर बताया कि मुंगेर स्थित जामिया रहमानी खानकाह में लगभग एक हजार गरीब विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। केंद्रीय मंत्री पासवान ने अपने सांसद कोटे से उन गरीब छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण के लिए पचास लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।
गौरतलब है कि जामिया रहमानी खानकाह देश में इस्लामिक शिक्षा प्रदान करनेवाली प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में एक है। इस संस्थान में विद्यार्थियों को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी दी जाती है।