विहिप की बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट पर होगी चर्चा

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की 27 दिसंबर से तीन दिवसीय बैठक कर्नाटक के मंगलुरु में शुरू होने जा रही है;

Update: 2019-12-25 21:45 GMT

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की 27 दिसंबर से तीन दिवसीय बैठक कर्नाटक के मंगलुरु में शुरू होने जा रही है। इस बैठक में यूं तो घुसपैठ, सीएए, एनआरसी जैसे कई एजेंडे हैं मगर अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन पर भी चर्चा होगी। दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है। नौ फरवरी तक यह ट्रस्ट बन जाना है। अभी तक सरकार की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि इस ट्रस्ट में कौन रहेगा।

विहिप सूत्रों का कहना है कि संगठन की इस तीन दिवसीय मीटिंग में राम मंदिर के निर्माण और इसके ट्रस्ट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। हालांकि ट्रस्ट बनाना सरकार का काम है और इसमें संगठन कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। लेकिन यदि सरकार कोई सुझाव मांगती है तो विहिप जरूर अपनी राय देगी। ऐसे में विहिप अपनी इस बैठक में पहले से ही राम मंदिर और ट्रस्ट को लेकर रणनीति तैयार करेगी। विहिप की इस बैठक में दो दर्जन देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News