पॉक्सो एक्ट पर राष्ट्रपति की मुहर, अब मासूमों से रेप पर सजा-ए-मौत

दुष्कर्म के बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े प्रावधानों वाले आपराधिक कानून (संसोधन) अध्यादेश को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज मंजूरी दे दी है।;

Update: 2018-04-22 14:12 GMT

नयी दिल्ली। दुष्कर्म के बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े प्रावधानों वाले आपराधिक कानून (संसोधन) अध्यादेश को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज मंजूरी दे दी है।

इस संशोधन के तहत 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के मामलों में दोषियों को मृत्युदंड सहित सख्त सजा के प्रावधान हैं। 

                   

आपको बते दें कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने  'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस' एक्ट के संशोधन को मंजूरी दी थी और इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया था और आज राष्ट्रपति ने इस अध्यादेश पर अपनी मुहर लगाकर इसे अधिसूचित कर दिया है।

 

 


 

 

Tags:    

Similar News