राम गोपाल वर्मा का मुझ पर काफी प्रभाव : अमित रॉय

 फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' से बतौर निर्देशक शुरुआत करने वाले अमित रॉय का कहना है कि उनके जीवन पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का काफी प्रभाव है।;

Update: 2017-02-15 17:11 GMT

मुंबई।  फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' से बतौर निर्देशक शुरुआत करने वाले अमित रॉय का कहना है कि उनके जीवन पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का काफी प्रभाव है। उन्होंने उनके साथ बतौर सिनेमाटोग्राफर कई परियोजनाओं पर काम किया है। रॉय ने 'सरकार', 'सरकार राज', 'दम मारो दम', और 'निशब्द' आदि फिल्मों में राम गोपाल वर्मा के साथ काम किया है। 

यह पूछे जाने पर कि वर्मा के साथ काम करने का अनुभव उनके लिए कितना मददगार साबित हुआ, रॉय ने कहा, "मुझे लगता है कि वह (राम गोपाल वर्मा) भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली फिल्मकारों में से एक हैं। वह एक नई शैली के जन्मदाता है, जिसका जश्न हम आज अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और अन्य फिल्माकरों के अविश्वसनीय काम के जरिए मना रहे हैं। बिल्कुल उनका मेरे ऊपर गहरा प्रभाव है।" 

रॉय का कहना है कि उन्होंने वर्मा से बेहद कम पैसे में सीन शूट करना सीखा है।दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े रॉय किशोरावस्था में ही फिल्म निर्माण की प्रक्रिया से जुड़ गए थे। उन्होंने बताया कि वह अपने वृत्तचित्र निर्माता रिश्तेदार के साथ ज्यादा समय बिताते थे, जिनके संरक्षण में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।

शूजीत सरकार निर्मित फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' में अमित साध और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं। रॉय ने कहा कि वह अपने मित्रों और साथियों जैसे आर. बाल्कि, गौरी शिंदे, नितेश तिवारी और विशेष रूप से राम गोपाल वर्मा की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हैं। 

Tags:    

Similar News