रामगोपाल बजाज नवाज़े जाएंगे कालिदास सम्मान से

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रंगकर्म के क्षेत्र में दिए जाने वाले कालिदास सम्मान से इस बार रंगकर्मी रामगोपाल बजाज को नवाजा जाएगा;

Update: 2017-10-25 20:21 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रंगकर्म के क्षेत्र में दिए जाने वाले कालिदास सम्मान से इस बार रंगकर्मी रामगोपाल बजाज को नवाजा जाएगा। यह निर्णय बुधवार को राज्य सरकार ने लिया। बजाज राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक हैं। 

सरकारी सूत्रों ने कहा कि रंगकर्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह महत्वपूर्ण सम्मान है। इस सम्मान में सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल व श्रीफल दिया जाता है। इस बार यह सम्मान बजाज को दिया जाएगा। 

बजाज को थिएटर में उनके योगदान के लिए 1996 में पद्मश्री और 2003 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

सूत्रों के मुताबिक, कालिदास सम्मान के चयन के लिए एक समिति है, जो संबंधित व्यक्ति के रंगकर्म के क्षेत्र में किए गए काम और योगदान की समीक्षा करती है। उसके बाद ही सम्मान के लिए नाम तय किया जाता है।

Tags:    

Similar News