राम अवतार सिंह बैस ने डॉ भगवत सहाय कॉलेज में जनभागीदारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
ऊर्जा मंत्री द्वारा कार्यक्रम में दिए उद्बोधन में जनभागीदारी अध्यक्ष रामअवतार बैस को महाविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों के विकास के लिए निरंतर सहभागिता निभाने के लिए कहा साथ ही शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर प्रकाश डाला;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2022-12-17 04:05 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: राम अवतार सिंह बैस ने शुक्रवार को डॉ भगवत सहाय कॉलेज में जनभागीदारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। पाताली हनुमन मंदिर मे पूजा अर्चना कर साथियो सहित वे महाविद्यालय के लिए निकले रास्ते मे कई जगह समर्थको ने रामअवतार बैस का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ऊर्जामंत्री रहे एवं अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरीश शर्मा ने आयोजन में ऊर्जा मंत्री जनभागीदारी अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया इसके अतिरिक्त प्रोफेसर पीके शर्मा, डॉक्टर महेश अग्रवाल, डॉ डीपी सिंह, डॉ अरुण कुमार उपाध्याय, डॉ जेएल गुप्ता, श्री रामवीर सिंह गुर्जर, डॉक्टर किशन शर्मा एवं डॉ अभिषेक सारस्वत द्वारा महाविद्यालय में आए समस्त अतिथि गणों का स्वागत किया।
ऊर्जा मंत्री द्वारा कार्यक्रम में दिए उद्बोधन में जनभागीदारी अध्यक्ष रामअवतार बैस को महाविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों के विकास के लिए निरंतर सहभागिता निभाने के लिए कहा साथ ही शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा मंत्री जी ने कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण की शपथ कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं छात्रों को दिलाई। महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष रामअवतार बैस ने महाविद्यालय एवं छात्रों के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता को अपनी प्रार्थमिकता बताया। तथा महाविद्यालय में समरसता एवं शांति के भाव बनाए रखने के लिए प्रणबाध्यता जताई एवं महाविद्यालय विकास के लिए किसी भी दर पर जाना पड़ा तो निःसंकोच जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का आभार डॉक्टर जे पी सिंह प्राध्यापक अंग्रेजी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मंच संचालन शैलेंद्र सिकरवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे युवमोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक तिवारी सहित प्रवीण अग्रवाल जवाहर जैन एमआर कौशल राजेंद्र जैन प्रयाग तोमर मनमोहन पाठक मानसिंह राजपूत गुड्डू तोमर शिव सिंह यादव देवेंद्र राठौर सुरेंद्र चौहान रमेश कुशवाह हरिमोहन शिवहरे महेश गौतम महेंद्र आर्य चंदू सेन धर्मवीर राठौर शैलू चौहान राहुल भदौरिया (युवा मोर्चा )मनोज राजपूत राहुल राजावत रोबिन शर्मा सुभेद्र यादव राहुल पटेल विजय भवानी सौरभ सक्सेना विक्रम परिहार पवन यादव सचिन पाल उमेश लोधी जीतू भदौरिया राहुल भदौरिया अमजीद खान आदि उपस्थित रहे।