सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई रैली

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-5 हरौला में बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत 'स्कूल चलो अभियान' की जनपद स्तर की रैली का आयोजन किया गया

Update: 2017-08-31 14:43 GMT

नोएडा। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-5 हरौला में बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत 'स्कूल चलो अभियान' की जनपद स्तर की रैली का आयोजन किया गया।

इस मौके पर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने फीता काटकर रैली का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनको मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही उन्होंने बच्चों को बैग वितरित किए। जिलाधिकारी ने बच्चों को अध्यापकों से सवाल पूछने के लिए प्रेरित भी किया।

जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि, जब भी आपको कुछ न आ रहा हो तो तुरंत आप अपने अध्यापक से सवाल पूछिए। साथ ही जिलाधिकारी ने शिक्षकों से भी अपील की कि वे अपना कर्तव्य निभाते हुए बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए पूरे तन-मन-धन से शिक्षण कार्य करते रहें।  

Tags:    

Similar News