रक्षा बंधन : बहनों को दें पुस्तकों का तोहफा
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने रक्षा बंधन पर भाइयों की ओर से बहनों को तोहफे के रूप में पुस्तक देने की योजना बनाई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-04 22:20 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने रक्षा बंधन पर भाइयों की ओर से बहनों को तोहफे के रूप में पुस्तक देने की योजना बनाई है। इसके लिए एनबीटी ने अपनी किताबों पर 25 फीसदी डिस्काउंट देने की योजना बनाई है जो कि सात अगस्त तक चलेगी। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने एक बयान में कहा कि इस दिन भाई अपनी बहनों द्वारा राखी बांधने की एवज में उन्हें अच्छी-अच्छी किताबें उपहार में दें।
पुस्तकों से बेहतर कोई दोस्त नहीं होता । रक्षा बंधन पर बहन को आपका यह तोहफा बहन के लिए यादगार बन जाएगा। पुस्तकों की खरीद राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के पुस्तक बिक्री केंद्रों से और ऑन-लाइन भी कर सकते हैं।