आईआईए ग्रेनो चैप्टर में राकेश बंसल को मिली चेयरमैन पद की जिम्मेदारी

जिम्मेदारी मिलने पर राकेश बंसल ने उद्योगों को गतिशीलता लाने के लिए सहयोग की अपील की;

Update: 2023-07-04 08:18 GMT

ग्रेटर नोएडा। इंडिया इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के नए सत्र (2023-24) का शुभारम्भ हुआ, जिसको लेकर सोमवार को आईआईए कार्यालय सूरजपुर में ग्रेटर नोएडा चैप्टर का उत्सव आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में नवनियुक्त चेयरमैन राकेश बंसल को पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह राणा ने आईआईए चैप्टर कार्यभार, प्रतिष्ठा व जिम्मेदारी का प्रतीक झंडा सौंपा, राकेश बंसल ने सहर्ष इस जिम्मेदारी को स्वीकार किया। इसके साथ ही आईआईए-2 के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में सभी से सहयोग की अपील की। इसके साथ उद्योगों एवम विभिन्न विभागों के बीच सामंजस्य बिठाना, केंद्रीय व राज्य परियोजनाओं का लाभ उद्योगों तक पहुंचे जिससे की सभी उद्यमी लाभान्वित हों और उद्योगों में गतिशीलता आए इसी अपेक्षा के साथ सभी को धन्यवाद किया। इस अवसर पर बी.आर. भाटी ने आईआईए के विकास, कार्यप्रणाली ,चैप्टर व केंद्रीय कार्यालय के आए समन्वय के बारे में आपने विचार रखे।

इस वार्षिक उत्सव के अवसर पर 30 से अधिक वरिष्ठ गणों ने प्रतिभाग किया, अपने संक्षिप्त संबोधन में जितेन्द्र राणा ने अपने कार्यकाल के लिए सभी के सहयोग का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर राजीव सूद, बी.आर. भाटी, जे.एस. राणा, विशारद गौतम, जेड रहमान, राकेश बंसल, शरबजीत सिंह, अमित शर्मा, विपिन महाना, प्रमोद गुप्ता, पीपी शर्मा, मनोज सिरधाना, अजय राणा,शिशुपम त्यागी, सोराब जामी, सोमेश कौशिक, राकेश कुमार , हिमांशु पांडे, रवि गुप्ता, नवीन गुप्ता, जगदीश सिंह, सुरेश जैन, विजय गोएल,विजयेंद्र गोएल, गौरव मिंडा, मिस सोमा सिंह, दीपांशु यादव, मनोज ग्रोवर, प्रदीप अग्रवाल आदि 30 प्रतिभागियों ने प्रति भाग किया।

Full View

Tags:    

Similar News