राजस्थान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों को राज्यसभा में दी गयी श्रद्धांजलि
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पिछले सप्ताह बनास बस दुर्घटना में मारे गए लाेगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए आज राज्यसभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-27 13:15 GMT
नयी दिल्ली। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पिछले सप्ताह बनास बस दुर्घटना में मारे गए लाेगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए आज राज्यसभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए सदस्यों को बनास बस दुर्घटना की जानकारी देते हुए शोक संदेश पढ़ा। उन्होेंने कहा कि सदन दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करता है अौर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। सदन ने हताहतों के परिजनों के प्रति संवदेना भी प्रकट की।
सदन में दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख। शुक्रवार को एक बस के बनास नदी में गिर जाने से तैतीस लोगों की मौत हो गई तथा सात घायल हो गए थे।