राज्यसभा सांसद "अमर सिंह" नहीं रहे

लंबे समय से बीमार चल रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह का आज सिंगापुर में निधन हो गया।;

Update: 2020-08-01 17:36 GMT

नई दिल्ली | लंबे समय से बीमार चल रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह का आज सिंगापुर में निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। उनका इलाज सिंगापुर के एक अस्पताल में रहा था।

अमर सिंह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं। वह समाजवादी पार्टी के महासचिव व भारतीय संसद के उपरी सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं । 6 जनवरी 2010 को, इन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उन्हें 2 फ़रवरी 2010 को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके बाद इन्होंने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि "मैं अपनी पत्नी और अपने परिवार को अधिक समय देना चाहता हूँ। अतः चुनावों की अन्तिम तिथि (१३ मई) के बाद, मैं राजनीति से सन्यास ले लुँगा।"   वर्ष 2016 में उन्होंने फिर से समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया और पार्टी के समर्थन से राज्य सभा के लिए चुने गये।

Full View

Tags:    

Similar News