राज्यसभा में की गई ताजमहल की सुन्दरता बनाये रखने की मांग
राज्यसभा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार दूबे ने ताजमहल की सुन्दरता बनाये रखने के लिए जरुरी कदम उठाने की मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-15 18:14 GMT
नयी दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार दूबे ने ताजमहल की सुन्दरता बनाये रखने के लिए जरुरी कदम उठाने की मांग की।
दूबे ने शून्यकाल के दौरान कहा कि वायु प्रदूषण के कारण ताजमहल पर दाग लग रहे हैं । इस पर रोक लगायी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि ताजमहल अपनी सुन्दरता खो रहा है। प्रदूषण के कारण विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही है । यमुना नदी मुसीबत बन गयी है । इसमें प्रदूषण के कारण बदबू से भी लोग परेशान हैं। वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण भी वायु प्रदूषण हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि ताजमहल की सुन्दरता को बचाये रखने को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं और न्यायालय ने भी इस संबंध में कई आदेश दिये हैं।