राज्यसभा के लिये भाजपा उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के तीन उम्मीदवारों ने आज राज्यसभा के लिये अपना नामांकन दाखिल किया।;

Update: 2018-03-12 13:51 GMT

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के तीन उम्मीदवारों ने आज राज्यसभा के लिये अपना नामांकन दाखिल किया।

पार्टी की ओर से निवर्तमान सांसद एवं पार्टी महासचिव भुपेन्द्र यादव , पार्टी में शामिल हुये किरोडी लाल मीणा और संगठन से जुडे मदन लाल सेनी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के समय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , प्रदेश अघ्यक्ष अशोक परनामी ओर मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।

नामांकन को देखते हुये भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सवेरे से ही विधानसभा पहुचना शुरू हो गये थे।
करीब ग्यारह बजे बाद प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी विधानसभा पहुचें। उसके कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री भी वहां पहुंची।

Tags:    

Similar News