किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने किसानों के आंदोलन को लेकर जोरदार हंगामे के चलते राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित हो गई है;
नयी दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने किसानों के आंदोलन को लेकर जोरदार हंगामे के चलते राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित हो गई है।
जी हां आज कार्यवाही शुरु होते ही हंगामा होने लगा जिसके बाद आखिरी में राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
विपक्षी दलों के सदस्यों ने शून्यकाल और प्रश्नकाल तथा इसके बाद भी किसानों के आंदोलन के मुद्दे को उठाया जिसके कारण पहली बार सदन की कार्यवाही साढ़े दस बजे और दुबारा कार्यवाही शुरू होने पर साढ़े ग्यारह बजे और इसके बाद साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस दौरान सदन के बीच में आकर भारी शोरगुल और नारेबाजी की। जी हां आज राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार पहले ही स्थगित हो चुकी थी।
12:30 बजे जब कार्यवाही फिर से शुरु हुई तो विपक्षी दलों का हंगामा एक बार फिर से शुरु हो गया और अंत मे कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।