कुछ ही मिनटों में हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के कुछ मिनटों के बाद ही हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई;

Update: 2018-12-17 12:20 GMT

नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के कुछ मिनटों के बाद ही हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। 

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता प्लाकार्ड थामे हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए। वे कावेरी नदी पर प्रस्तावित बांध बनाए जाने के खिलाफ विरोध कर रहे थे। 

विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन हंगामे व शोरशराबे के बीच सुनाई नहीं दिया। 

सभापति एम. वेंकैया नायडू ने इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। 

Full View

Tags:    

Similar News