राजपूत समाज की महिलाएं पद्मावती फिल्म के विरोध में उतरी

राजपूत समाज की महिलाओं ने पद्मावती फिल्म के विरोध में उतरते हुए चेतावनी दी है कि फिल्म में आपत्ति जनक दृश्य को नहीं हटाया गया तो फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने देंगी;

Update: 2017-11-10 18:30 GMT

जयपुर। राजपूत समाज की महिलाओं ने पद्मावती फिल्म के विरोध में उतरते हुए चेतावनी दी है कि फिल्म में आपत्ति जनक दृश्य को नहीं हटाया गया तो फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने देंगी।

राजपूत महिला संगठन की प्रवक्ता मनीषा सिंह ने आज पत्रकारों को बताया कि फिल्म में घूमर का दृश्य बहुत बेहूदा है तथा राजपूती पोशाक भी अलग दिखाई गयी है।

कई अंतरंग दृश्य भी फिल्म में दिखाए गये है। उन्होंने कहा कि एतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ कर पैसे कमाने के लिए फिल्म क्यों बनाई गयी है साथ ही राजपूत समाज के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया है।

उन्होंने कहा कि फिल्म में पद्मावती का जौहर दिखाया जा सकता था जिससे लोगों को यह पता चलता कि राजपूत समाज की महिला अपनी इज्जत बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है लेकिन इसके बजाय फिल्म में प्रेम प्रसंगों को ज्यादा महत्व दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News