अहमदाबाद हिंसा में राजपूत शामिल नहीं: लोकेंद्र कालवी

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत कल रिलीज होनी है लेकिन उससे पहले देशभर में करणी सेना और राजपूतो का  प्रदर्शन जारी है। ;

Update: 2018-01-24 14:22 GMT

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत कल रिलीज होनी है लेकिन उससे पहले देशभर में करणी सेना और राजपूतो का  प्रदर्शन जारी है। 

आपको बता दे कि अहमदाबाद के मॉल के बाहर प्रदर्शनकारियों ने तोड़- फोड़ की, पुलिस ने इस हिंसा मामले में 4 एफआईआर दर्ज की और करणी सेना के 35 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र कालवी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि अहमदाबाद की घटना में राजपूत शामिल नहीं है, लेकिन सिनेमा घर में फिल्म नहीं लगनी चाहिए, फिल्म पर जनता कर्फ्यू लगाए।

We are adamant on our stand that this film #padmavaat should be banned, there should be a self imposed curfew by people: Rajput Karni Sena pic.twitter.com/dff7a9LXZe

— ANI (@ANI) January 24, 2018


 

उन्होंने इस पूरे विवाद पर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को दोषी ठहराया है और अपनी गिरफ्तारी की भी आशंका जताई।

 

 

 

Tags:    

Similar News